अरवल : किसी भी व्यक्ति को आतंकित होने की जरूरत नहीं है. विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथों में नहीं लेने दिया जायेगा. विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए धारा 144 लागू की गयी है. साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स व पैरा मिलिट्री फोर्स को लगाया गया है. उक्त बातें जिला पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही.
Advertisement
किसी को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जायेगा : डीएम
अरवल : किसी भी व्यक्ति को आतंकित होने की जरूरत नहीं है. विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथों में नहीं लेने दिया जायेगा. विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए धारा 144 लागू की गयी है. साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स व पैरा मिलिट्री […]
इन्होंने कहा कि जिले क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए विभिन्न स्तर पर शांति समिति की बैठक की गयी थी. इस दौरान सभी समुदाय के लोगों ने आपसी भाईचारा और शांति व्यवस्था के माहौल में पर्व मनाने के लिए संकल्प लिया था. कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा त्योहार के मौके पर सांप्रदायिक माहौल पैदा करने की कोशिश की गयी. जिस पर स्थानीय प्रशासन ने तत्परता पूर्वक कार्य करते हुए उसे विफल कर दिया और शांति व्यवस्था के बीच में ताजिया का पहलाम व मूर्ति विसर्जन का कार्य संपन्न हुआ लेकिन, मंगलवार को सुबह असामाजिक तत्वों द्वारा मुख्यालय शहर को बंद कराया गया और कुछ दुकान में तोड़-फोड़ की गयी.
इस पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके मनसूबों पर पानी फेर दिया. अशांति फैलाने में शामिल 26 लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया गया. जिला क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी आम नागरिकों से आग्रह किया गया है. जब तक शांति व्यवस्था कायम नहीं होगी तब तक धारा 144 लागू रहेगी और इसके उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इन्होंने बताया कि मूर्ति विसर्जन व ताजिया के रास्ते की भी समीक्षा की जायेगी. आम लोगों से अफवाह से बचने के लिए भी आह्वान किया गया है. इस अवसर पर कुर्था विधायक सत्यदेव सिंह ने आम लोगों से शांति बनाने के लिए बढ़-चढ़कर कार्य करने को कहा. इस अवसर पर डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement