करपी (अरवल) : प्रखंड मुख्यालय स्थित जदयू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष रामरतन कुशवाहा की अध्यक्षता में जदयू नेताओं की बैठक बुलाई गयी. बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन महाभियान को सफल करने के लिए सभी नेता जीजान से जुड़ जाएं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर गांव में इस महाभियान के समर्थन में कार्यक्रम आयोजित किया जाये,
जिससे कि भयानक सामाजिक कुरीति दहेज प्रथा एवं बाल विवाह को समूल नष्ट किया जा सके. उन्होंने शराबबंदी को भी सफल बनाने की अपील लोगों से की. बैठक में अरवल में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने वाले शरारती तत्वों की पहचान कर ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग जिला प्रशासन से की गयी. प्रखंड प्रवक्ता अशोक वर्मा ने बैठक में उपस्थित नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ मुट्ठी भर शरारती तत्वों के कारण इस जिले की बदनामी हो रही है. अतः सभी दल के नेताओं से जदयू नेता ने शांति एवं सद्भाव का माहौल कायम करने के लिए कार्य करने की अपील की है.