21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोड़ेबाजी में आधा दर्जन लोग हुए घायल, लगायी आग

वारदात. मूर्ति विसर्जन जुलूस पर पथराव के बाद दो पक्षों में झड़प स्थिति को नियंत्रित करने में जुटा प्रशासन मौके पर पुलिस बल कर रहा कैंप अरवल (ग्रामीण) : जिले में दो पक्षों के बीच चला आ रहा गतिरोध सोमवार को सड़क पर दिखा. मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में झड़प […]

वारदात. मूर्ति विसर्जन जुलूस पर पथराव के बाद दो पक्षों में झड़प

स्थिति को नियंत्रित करने में जुटा प्रशासन
मौके पर पुलिस बल कर रहा कैंप
अरवल (ग्रामीण) : जिले में दो पक्षों के बीच चला आ रहा गतिरोध सोमवार को सड़क पर दिखा. मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गयी. हुआ यूं कि सोमवार को अरवल की विभिन्न पूजा समिति मां दुर्गे की प्रतिमा के विसर्जन के लिए महुआबाग जा रहे थे, तभी पुरानी अरवल व शाही मुहल्ले के समीप एक पक्ष ने जुलूस पर ईंट का टुकड़ा फेंक दिया. देखते-ही-देखते स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गयी. इसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. उपद्रवियों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी. खबर मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल को बुला लिया गया. बाद में पुलिस की मौजूदगी में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया.
इधर, प्रशासन मामले को भांपते हुए दोनों पक्षों को समझाने तथा स्थिति को नियंत्रण करने के लिए जुटा रहा. प्रशासन अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करने में जुटा रहा. सोन नदी किनारे प्रतिमा विसर्जन को जा रहे जुलूस की स्थिति उस समय भयावह हो गयी जब एक पक्ष के लोग काफी आक्रोशित हो गये. आक्रोशित लोगों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी तथा एक दुकान में रखी चौकी एवं दो झोंपड़ियों में आग लगा दी गयी. जिलाधिकारी सतीश कुमार सिंह ने कहा कि उपद्रवियों को चिह्नित किया जा रहा है. उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. मौके पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें