किंजर अरवल : एनएच 110 पर किंजर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के समीप बुधवार की सुबह सात बजे एक बाइक सवार को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान गया जिले के अलीपुर थाना अंतर्गत ग्राम थानापुर निवासी विकास कुमार (24 वर्ष) पिता स्व0 राजेंद्र यादव के रूप में हुई है. इस घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने तकरीबन चार घंटे तक सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.
विलंब से पुलिस के पहुंचने का आरोप लगा भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया जिसमें थानाध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी को चोंटे आयी. भीड़ की उग्रता को देख पुलिस वहां से भागकर समीप के एक पेट्रोल पंप पर चली गयी. बाद में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों और सशस्त्र बल के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. पथराव कर लोगों ने पुलिस जीप के शीशे तोड़ दिये. घटना के संबंध में बताया गया है कि युवक विकास अपने भाई के ससुराल अरवल जिला के करपी थाना अंतर्गत सतवन गांव से बाइक से अपने घर थानापुर जा रहा था.
ग्रामीणों के अनुसार एनएच 110 पर मिर्जापुर गांव के समीप जहानाबाद की ओर से तेज रफ्तार में आये एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया. घटनास्थल पर पुलिस लगभग डेढ़ घंटे बाद पहुंची . पुलिस के देर से पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गये और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया . स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गयी. इस दौरान न्यूज संग्रह करने गये एक पत्रकार पर भी भीड़ ने हमला कर दिया. और कैमरा एवं मोबाइल तोड़ दिया. सूचना पाकर करपी प्रमुख पति राधेश्याम शर्मा,परियारी पंचायत के मुखिया पति आनंदी पासवान, कुर्था थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सुधांशु, पुलिस निरीक्षक कुर्था अरडी मांझी, करपी बीडीओ अखिलेश्वर कुमार, करपी थानाध्यक्ष राजीव रंजन एवं अतिरिक्त पुलिस बल अरवल से घटनास्थल पर पहुंचे. काफी समझाने-बुझाने के बाद सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों को हटाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस अरवल ले गयी. आक्रोशित ग्रामीण किंजर थाना पर कई तरह के आरोप लगा रहे थे. लगभग चार घंटे के बाद यातायात सामान्य हुआ.