अरवल : सरकार की नीतियों को अंतिम पायदान तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा, ताकि जिले का सर्वांगीण विकास किया जा सके. उक्त बातें नवनियुक्त जिला पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह ने समाहरणालय अवस्थित कार्यालय कक्ष में पदभार ग्रहण करने के बाद प्रेस वार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया जायेगा. नये शराबबंदी अध्यादेश का अनुपालन हर हाल में किया जायेगा. उन्होंने आमलोगों से बाल विवाह,
महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्रों में परिवर्तन लाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य को अंजाम देने में सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि दशहरा एवं मोहर्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. इस अवसर पर एसपी दिलीप कुमार मिश्र, डीएसपी शैलेंद्र कुमार भी मौजूद थे.
जिले के विकास में सहयोग की अपील : अरवल ग्रामीण. 16वें जिला पदाधिकारी के रूप में सतीश कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण किया. पूर्व जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने मंगलवार को उनको पदभार सौंपा. इसके बाद पूर्व जिला पदाधिकारी की उपस्थिति में समाहरणालय के सभाकक्ष में पदाधिकारी एवं कर्मियों से औपचारिक परिचय के साथ बातचीत भी हुई. इस अवसर पर पूर्व डीएम आलोक रंजन घोष ने कहा कि अरवल के विकास में दो वर्ष के अंतराल में जिस तरह से लोगों ने सहयोग प्रदान किया है,
उसे भुलाया नहीं जा सकता है. आने वाले समय में भी इसी तरह का साकारात्मक सहयोग करते रहेंगे तो जिला के विकास में चार चांद लग जायेगा. इस अवसर पर डीएम ने एक-दूसरे को पुष्प गुच्छा देकर सम्मानित किया.
नव पदस्थापित डीएम सतीश कुमार सिंह ने कहा कि विकास कार्यों में जिलावासियों का भरपूर सहयोग मिलेगा. मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा है. इस अवसर पर डीडीसी विंदेश्वरी प्रसाद, एनडीसी अशोक कुमार, राकेश रंजन, वरीय उपसमाहर्ता, भूमि उप समाहर्ता, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद के अलावे सभी पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.