वंशी (अरवल) : कोचहसा टोला चिरारी बिगहा के ग्रामीणों ने सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल समेत अन्य विकास की मांग जिला पदाधिकारी से की है. चिरारी बिगहा टोला के ग्रामीण आवागमन के अभाव में पगडंडी के सहारे इमामगंज बाजार आने- जाने को विवश हैं. ग्रामीणों ने आवागमन की मांग को लेकर इमामगंज- करपी मुख्य पथ को जाम कर सड़क निर्माण की मांग की थी. मुख्य सड़क के जाम होने की सूचना मिलते ही एसडीओ करपी , डीइओ, किंजर थाना प्रभारी, पंचायत के मुखिया पचिया देवी के पुत्र इंदल दास समेत अन्य जन-प्रतिनिधि की पहल पर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा -बुझा कर जाम को हटाया गया.
वहीं, एसडीओ ने ग्रामीणों को शीघ्र ही आवागमन के लिए सड़क निर्माण करवाने की आश्वासन दिया, लेकिन वर्षों बीतने के बाद भी आवागमन के समुचित व्यवस्था नहीं की गयी. बरसात के दिनों में ग्रामीणों को घर से निकलना दुश्वार है. स्वास्थ्य सुविधा के लिए कोचहसा गांव स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र है, लेकिन स्थापना काल से ही उपस्वास्थ्य केंद्र में कभी चिकित्सक नहीं बैठे. किराये के मकान पर उपस्वास्थ्य केेंद्र खोलकर सिर्फ सरकार खाना पूर्ति कर रही है. आज भी लोग अपना इलाज के लिए निजी चिकित्सक से करवाने को विवश हैं.