28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई के कारण हुई थी हत्या

अरवल ग्रामीण : करपी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शालिकराम शर्मा के हत्या में संलिप्त 11 में आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अन्य तीन लोगों की गिरफ्तारी शीघ्र कर एसपीडी ट्रायल के लिए अनुसंधान पूरा कर न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया जायेगा. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक दिलीप मिश्र ने समाहरणालय के सभा […]

अरवल ग्रामीण : करपी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शालिकराम शर्मा के हत्या में संलिप्त 11 में आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अन्य तीन लोगों की गिरफ्तारी शीघ्र कर एसपीडी ट्रायल के लिए अनुसंधान पूरा कर न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया जायेगा. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक दिलीप मिश्र ने समाहरणालय के सभा कक्ष में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने बताया कि अनुसंधान के क्रम में खुलासा हुआ कि स्व शालिकराम शर्मा एक ईमानदार व कर्मठ पदाधिकारी थे जिन्होंने करपी प्रखंड में फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी कर रहे पंचायत शिक्षकों के विरुद्ध कुल नौ कांड दर्ज कराया था.

इस कारण कई शिक्षकों के निलंबन, योगदान में बाधा एवं वेतन का भुगतान न होने के कारण समस्याएं उत्पन्न हो रही थी, जिस कारण फर्जी शिक्षक व पंचायत सचिव असंतुष्ट थे. असंतुष्ट शिक्षकों एवं पंचायत सचिवों के समूहों द्वारा इनकी हत्या करने की योजना बनायी गयी. संतोष कुमार शिक्षक मध्य विद्यालय झिकटिया प्राथमिकी अभियुक्त किंजर थाना कांड संख्या 81/16 के नेतृत्व में श्रीकांत कुमार शिक्षक प्राथमिकी अभियुक्त कांड सं0 81/16, सूरज कुमार शिक्षक करपी कांड संख्या 52/17, सुधा देवी शिक्षिका के पति विजेंद्र कुमार, पंचायत सचिव अयुब अंसारी कांड संख्या 109/16 , दिनानाथ सिंह पंचायत सचिव कांड संख्या 143/16 के द्वारा स्व शर्मा की हत्या करने की योजना बनायी. योजना के अनुसार संतोष कुमार द्वारा विक्की पासवान निरखपुर निवासी से संपर्क किया गया था. योजना के संदर्भ में रोशन पासवान, श्याम शर्मा एवं उपेंद्र पासवान से परामर्श कर एक लाख रुपये की मांग की गयी. जबकि संतोष कुमार ने हत्या करने के लिए अधिकतम 60 हजार रुपये देने की बात विक्की पासवान को बतायी और सभी स्व शर्मा की हत्या के लिए तैयार हो गये तो संतोष कुमार द्वारा फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नियुक्त शिक्षकों व पंचायत सचिवों से रुपये इकठ्ठा किया जाने लगा. संतोष कुमार ने 25 हजार रुपये का भुगतान हत्या के पूर्व विक्की पासवान को किया एवं तीन हजार रुपये का भुगतान हत्या करने के बाद किया. इन्होंने बताया कि स्व शर्मा 29 अगस्त को शहरतेलपा क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे जिसकी सूचना अयुब अंसारी पंचायत सचिव द्वारा संतोष कुमार को दी गयी. संतोष कुमार ने विक्की पासवान को सूचना देकर हत्या करने के लिए तैयार होकर बीआरसी करपी बुलाया. उक्त सूचना पर विक्की पासवान एवं श्याम शर्मा के साथ करपी अपराह्न में आ गये तथा बीआरसी परिसर के इर्द-गिर्द शाम होने का इंतजार करने लगे. संध्या करीब 7-15 बजे मौका पाकर कार्यालय कक्ष के खिड़की से गोली मार दी एवं बाइक व पैदल घर भाग गये. शर्मा के षड्यंत्रपूर्वक हत्या करने वाले चार शिक्षक, दो पंचायत सचिव एवं अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त शिक्षकों द्वारा रुपये जमा करने व अपराधियों द्वारा रुपये प्राप्त करने की बात स्वीकार किया है. संतोष कुमार के पास से 5240 एवं विक्की पासवान के पास से 3230 रुपये बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार संतोष कुमार शिक्षक मवि झिकटिया, श्रीकांत कुमार शिक्षक नव सृजित प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर, सूरज कुमार शिक्षक प्रावि बुद्धु बिगहा, सुधा देवी शिक्षिका प्रावि आजाद नगर के पति बिजेंद्र कुमार, अयूब अंसारी पंचायत सचिव, दिनानाथ सिंह, पंचायत सचिव एवं विक्की पासवान निरखपुर निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. संलिप्त अन्य तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है. इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, चौरम थाना प्रभारी, किंजर थाना प्रभारी के अलावा अन्य थाना प्रभारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें