21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकार गौरी की हत्या का विरोध आरोपितों की शीघ्र हो गिरफ्तारी

अरवल : पत्रकार पंकज मिश्रा को अपराधियों द्वारा गोली मार कर घायल करने की पूर्व विधायक चितरंजन कुमार ने निंदा की है. उन्होंने पीएमसीएच जाकर घायल पत्रकार का हाल-चाल लिया और उचित इलाज में सहयोग किया. उन्होंने बताया कि आये दिन पत्रकारों पर हो रहे हमलों से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर खतरा मंडरा रहा […]

अरवल : पत्रकार पंकज मिश्रा को अपराधियों द्वारा गोली मार कर घायल करने की पूर्व विधायक चितरंजन कुमार ने निंदा की है. उन्होंने पीएमसीएच जाकर घायल पत्रकार का हाल-चाल लिया और उचित इलाज में सहयोग किया. उन्होंने बताया कि आये दिन पत्रकारों पर हो रहे हमलों से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर खतरा मंडरा रहा है.

इसे रोकना हम सभी की जिम्मेदारी बनती है. इन्होंने घटना में संलिप्त अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग सरकार से की है. उन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए स्थानीय प्रशासन को तत्परतापूर्वक कार्य करने की सलाह दी. स्थानीय विधायक ने घायल मिश्रा के लिए एक यूनिट ब्लड अपने रिश्तेदार से उपलब्ध कराया.

अापराधिक घटनाओं के कारण लोगों में दहशत: करपी (अरवल). वंशी थाना क्षेत्र के माली गांव के निकट पलना पर गुरुवार को पत्रकार पर किये गये जानलेवा हमले एवं इनसे एक लाख रुपये और लैपटॉप की छिनतई की पहली घटना नहीं है. इसके पूर्व भी 29 जून को बलौरा ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक अरुण कुमार को भी अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा कर एक लाख रुपये, लैपटॉप एवं दो मोबाइल सेट छीन लिये थे. करपी थाना मुख्यालय के निकट बीआरसी में ही कुछ दिन पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शालिक राम शर्मा की सरेआम अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस प्रकार लगातार बेखौफ अपराधियों के द्वारा अापराधिक घटनाओं को अंजाम देकर लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया गया है. हालांकि पत्रकार पर हमला करनेवाले अपराधियों में एक को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है.
जहानाबाद : वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में गुरुवार की शाम राजद के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला. शहर के आंबेडकर चौक से निकाला गया मार्च कारगिल चौक तक पहुंचा, जहां नुक्कड़ सभा की गयी. इस मौके पर राजद के नेताओं ने कहा कि देश में एक विचारधारा के विरुद्ध बोलने वाले पत्रकारों की हत्या की जा रही है. नरेंद्र दाभोलकर, गोविंद पानसरे, डाॅ एमएम कुलवुर्गी और अब कर्नाटक की मशहूर पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या इसका उदाहरण है.
वक्ताओं ने कहा कि ये सभी देश में कलम की क्रांति के जनक थे. इनकी हत्या संविधान के मौलिक अधिकार की हत्या है. वक्ताओं ने यह भी कहा कि पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद सोशल साइट पर अभद्र भाषा का वर्णन किया गया, जो निंदनीय है. राजद नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि गौरी लंकेश की हत्या करवाकर एक बुलंद आवाज को गोलियों से बंद कर दिया गया है. लेकिन, उनके विचार सदैव अमर रहेंगे. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त की.
साथ ही अरवल जिले के वंशी में पत्रकार पंकज मिश्रा को गोली मारकर घायल किये जाने की घटना की निंदा कर गहरी संवेदना व्यक्त की. कैंडल मार्च में युवा राजद के प्रदेश महासचिव सुदय यादव, राजद के जिला प्रवक्ता शशि रंजन उर्फ पप्पू यादव, परमहंस राय, नागेंद्र मेहता, शैलेश कुमार यादव, संजय यादव, भोली यादव, विशाल गुप्ता समेत अन्य कई कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें