17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुरीतियों के खिलाफ जागरूक करेगा जदयू

जदयू नेताओं की हुई बैठक करपी(अरवल) : प्रखंड मुख्यालय स्थित जदयू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष रामरतन कुमार की अध्यक्षता में जदयू नेताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सभी प्रकोष्ठों के प्रखंड अध्यक्ष सभी पंचायतों के पंचायत अध्यक्ष तथा जदयू के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया. बैठक में प्रदेश नेतृत्व के द्वारा दिये गये […]

जदयू नेताओं की हुई बैठक
करपी(अरवल) : प्रखंड मुख्यालय स्थित जदयू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष रामरतन कुमार की अध्यक्षता में जदयू नेताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सभी प्रकोष्ठों के प्रखंड अध्यक्ष सभी पंचायतों के पंचायत अध्यक्ष तथा जदयू के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया.
बैठक में प्रदेश नेतृत्व के द्वारा दिये गये मुद्दे बाल विवाह, सात निश्चय योजना, दहेज प्रथा, शराबबंदी जैसे मुद्दों पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया तथा इन मुद्दों को लेकर जन-जन तक जाने का संकल्प लिया गया. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि इन मुद्दों को लेकर सभी जदयू नेता अपने-अपने क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्ति से मिलकर उन्हें इसके लिए जागरूक करेंगे. इसके पूर्व हत्यारों की गोली का शिकार हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शालिकराम शर्मा की हत्या पर गंभीर चिंता व्यक्त की गयी तथा हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजने की मांग की गयी, जिससे कि इस प्रकार की घटनाओं की भविष्य में पुुनरावृत्ति ना हो सके .
इसके पश्चात 2 मिनट का मौन रख प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. बैठक में जदयू के प्रखंड प्रवक्ता अशोक वर्मा, जिला महासचिव डा0 विद्यानंद सिंह, सेवा दल के प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पंकज कुमार ,गोलू पटेल ,भोलानाथ सिंह ,नागेंद्र सिंह कुशवाहा ,उदय सिंह, संजय सिंह ,भोला चंद्रवंशी, श्रीकांत सिंह समेत काफी संख्या में जदयू नेता बैठक में उपस्थित थे.
घरों पर पार्टी का झंडा लगायेंगे जदयू कार्यकर्ता :मखदुमपुर. जदयू प्रखंड कार्यकारिणी की बैठक रविवार को टेहटा बाजार में हुआ. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार पप्पू ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता अपने घरों पर पार्टी के झंडा लगायेंगे . प्रखंड क्षेत्र में सक्रिय कार्यकर्ता बनाये जायेंगे.
सरकार के सात निश्चय योजना का लाभ हर गरीबों तक पहुंचाया जायेगा. मौके पर कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी का झंडा वितरण किया गया. इस मौके पर नरेश कुशवाहा, मुरारी यादव, राम कुमार, कौशलेंद्र कुमार, चंद्रभूषण प्रसाद, प्रमोद कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
जन उपयोगी योजनाओं की जदयू कार्यकर्ता करें निगरानी :जहानाबाद सदर. जिला जदयू कार्यालय में जहानाबाद प्रखंड जदयू के कार्यकारिणी एवं पंचायत अध्यक्षों का बैठक संपन्न हुआ. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रंधीर कुमार ने किया. बैठक में प्रखंड प्रभारी जुदागी मांझी भी मौजूद थे . बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं पंचायत अध्यक्ष सरकार द्वारा जन उपयोगी योजना नल-जल योजना को निगरानी करते रहेंगे.
साथ ही सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करे. बैठक में नरेंद्र कुमार पासवान, विनय कृष्ण वर्मा, सुबोध कुमार सिंह, रंजन बिंद, जगदीश सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.
सदस्यता अभियान में तेजी लाएं :काको. जदयू प्रखंड कार्यालय में जदयू प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार विद्यार्थी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को सदस्यता अभियान में तेजी लाने एवं मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना को सफलपूर्वक संचालन करने पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही दहेज प्रथा को लेकर लोगों से विचार-विमर्श किया गया.
वहीं सदस्यों को बताया गया कि मुख्यमंत्री का सपना सात निश्चय के बाद दहेज प्रथा को समाप्त करना है. इसके लिए कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को दहेज प्रथा के कुरीतियों से अवगत कराये तथा समाज को दहेज मुक्त बनाने में सहयोग करें. बैठक में प्रभारी मुर्तजा अंसारी सहित सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शामिल हुए. बैठक में सत्येंद्र कुशवाहा, मो. रज्जाक, ताविश बारसी, मिथलेश यादव, जयराम यादव, पिंटू कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें