Advertisement
पंचायत के फरमान के बाद मंदिर में करायी गयी शादी
करपी(अरवल). वंशी थाना मुख्यालय स्थित गांव में एक दिलचस्प शादी हुई. इस शादी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए थे. कभी लड़ाई तो कभी फेरे होते रहे और शादी भी संपन्न हो गयी. मामला वंशी निवासी रोहित पासवान एवं खिरी मोड़ थानाक्षेत्र के हेलहा निवासी शांति कुमारी की है. ग्रामीण सूत्रों […]
करपी(अरवल). वंशी थाना मुख्यालय स्थित गांव में एक दिलचस्प शादी हुई. इस शादी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए थे. कभी लड़ाई तो कभी फेरे होते रहे और शादी भी संपन्न हो गयी.
मामला वंशी निवासी रोहित पासवान एवं खिरी मोड़ थानाक्षेत्र के हेलहा निवासी शांति कुमारी की है. ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोहित पासवान के रिश्ते में ही शांति कुमारी लगती है. रिश्तेदारी जोड़कर शांति कुमारी के घर आया-जाया करता था . इस क्रम में दोनों की आंखें चार हो गयी और मात्र पांच महीने में प्यार परवान चढ़ गया.
रोहित रांची में काम करता है . ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ते ही जब यह रांची से एक सप्ताह पूर्व अपने घर वंशी आया हुआ था. लड़की पक्ष के लोगों ने जब रोहित पर शादी के लिए दबाव बनाया तो रोहित ने शादी करने से इन्कार कर दिया. लड़की के भाई ने अपनी बहन को बिना शादी के ही रोहित के घर पहुंचा दिया.
कुछ दिनों के बाद लड़की के पिता वंशी आये और लड़के रोहित पर शादी के लिए दबाव बनाने लगे लेकिन लड़का शादी करने से इंकार करने लगा. मामला बढ़ने लगा और पंचायती भी हुई लेकिन पंचायती बेनतीजा रही. अंततः सोनभद्र पंचायत की सरपंच दुलारी देवी के न्यायालय में मामला गया और तय हुआ कि दोनों की शादी वंशी गांव में देवी मंदिर के निकट करवाया जाये.
इसके उपरांत वर-वधू को देवी मंदिर में बुलाया गया और शादी के लिए दबाव बनाया जाने लगा लेकिन लड़का शादी से ही इन्कार कर दिया और वहां उपस्थित लड़की पक्ष के लोगों के साथ मारपीट पर उतारू हो गया. फिर लोगों ने लड़के को समझा-बुझाकर शादी के लिए तैयार किया. फिर दो घंटे के बाद पुनः लड़का भड़क गया और शादी से इन्कार करने लगा .
फिर मारपीट हुई इसके बाद जाकर लड़का शादी के लिए तैयार हुआ. लड़के ने बगैर कोई बिना मंत्र के लोगों की उपस्थिति में लड़की की मांग में सिंदूर डाल दी. इस शादी की चर्चा क्षेत्र में काफी जोरों पर है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement