करपी(अरवल) : प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शालिकराम शर्मा को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा के उपरांत विशेष चिकित्सा के लिए पटना रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम वे इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय परिसर स्थित बीआरसी कार्यालय में बैठ विभागीय कार्य कर रहे थे.
रात सात बजे अज्ञात अपराधियों ने कार्यालय पहुंच सिर में पीछे से गोली मार दी. इंटर स्तरीय विद्यालय परिसर में बैठे बच्चों के अनुसार बीआरसी से दो गोली की आवाज सुन बच्चे भागने लगे तभी अपराधियों ने भागने के क्रम में विद्यालय परिसर में एक फायर किया तथा परिसर के दक्षिण तरफ स्थित गेट से बाहर निकल गया. बच्चों एवं गोलियों की आवाज सुन विद्यालय परिसर बाहर खड़े लोग बीआरसी में पहुंच जख्मी स्थिति में बीइओ को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां से प्रारंभिक चिकित्सा के पश्चात पटना रेफर किया गया.
घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्र ने बताया कि बीइओ बैठकर कार्यालय का काम निबटा रहे थे तभी सात बजे के आसपास अज्ञात अपराधियों ने सिर में गोली मार दी है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए सघन छापेमारी कर रही है .