सम्मानित होंगे प्रतिभावान बच्चे
Advertisement
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आज
सम्मानित होंगे प्रतिभावान बच्चे अरवल : प्रभात खबर द्वारा मंगलवार को गर्ल्स हाइ स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा है. सम्मान समारोह में जिले के प्रतिभावान बच्चों को उनकी सफलता के लिए सम्मानित किया जायेगा. ये बच्चे जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय के 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में विद्यालय […]
अरवल : प्रभात खबर द्वारा मंगलवार को गर्ल्स हाइ स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा है. सम्मान समारोह में जिले के प्रतिभावान बच्चों को उनकी सफलता के लिए सम्मानित किया जायेगा. ये बच्चे जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय के 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में विद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले होंगे. प्रतिभा सम्मान समारोह में इन प्रतिभाओं को जिले के अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जायेगा.
इस आयोजन में शामिल होने के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को सुबह 10 बजे तक गर्ल्स हाइ स्कूल कैंपस में आमंत्रित किया गया है. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन में सह प्रायोजक के रूप में प्रेरणा क्लासेज, यूनिवर्सल सोतोकान कराटे डू बिहार, असेंबली ऑफ गॉड स्कूल एजुकेशन, शिवदेनी शाह कॉलेज कलेर, पायस मिशन स्कूल, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गोदानी सिंह कॉलेज, एसडीएस पब्लिक स्कूल, ब्रजेश ऑटोमोबाइल एवं नागेश्वार ऑटो प्रालि अपनी सहभागिता निभा रहे हैं. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम को लेकर जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह है. उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर समाचार पत्र द्वारा हर वर्ष जिले के माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाता रहा है.
इस वर्ष छात्रों का प्रतिभा सम्मान सीबीएसई विद्यालयों से 10सीजीपीए के साथ दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी,12 वीं कक्षा में अपने विद्यालय में प्रथम तीन सर्वोच्च अंक लाने वाले विद्यार्थी तथा बिहार बोर्ड की मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में अपने स्कूल-कॉलेज में प्रथम तीन सर्वोच्च अंक लाने वाले साइंस,आर्टस तथा कॉमर्स के विद्यार्थी को सम्मानित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement