28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक खाते को आधार नंबर से जोड़ें

समीक्षा बैठक . डीएम ने प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर की समीक्षा अरवल : जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिले के सभी माध्यमिक व प्लस टू विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ समीक्षा बैठक की गयी. इस दौरान एक जनवरी 2017 को 18 या उससे ज्यादा उम्र होने वाले छात्र-छात्राओं का […]

समीक्षा बैठक . डीएम ने प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर की समीक्षा

अरवल : जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिले के सभी माध्यमिक व प्लस टू विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ समीक्षा बैठक की गयी. इस दौरान एक जनवरी 2017 को 18 या उससे ज्यादा उम्र होने वाले छात्र-छात्राओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए प्रपत्र 06 भर कर स्थानीय बीएलओ को सुलभ कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में बताया गया कि दिव्यांग छात्र-छात्राओं को भी प्रधानाध्यापक द्वारा चिह्नित करने का कार्य पूरा कर लिया गया है. अब उन्हें सरकार से मिलनेवाली ट्राइसाइकिल, अनुदान,पेंशन का लाभ दिलाने के लिए प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया.
मैट्रिक रजिस्ट्रेशन के लिए जिले में तीन स्थलों का चयन किया गया है. डीएम ने इस संबंध में शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी से मोबाइल पर बात की तो उन्होंने बताया कि राज्य में इसके लिए 190 केंद्र बनाये गये हैं. इसलिए जिला में केंद्र बढ़ाये जाने की संभावना नहीं है. छात्रवृत्ति, पोशाक राशि, साइकिल राशि इत्यादि लाभ प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को बैंक का खाता होना अनिवार्य बताया गया. बैंक खाता को आधार नंबर से भी जोड़ना आवश्यक बताया गया है. डीएम ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि लाभ प्राप्त करने के लिए सभी छात्रों का हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी संबंधित बैंक प्रबंधकों को हर हाल में सुलभ कराएं. बैंकों से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए एलडीएम से संपर्क करने का निर्देश दिया गया .बैठक में जिला शिखा पदाधिकारी कृष्णा प्रासद, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद के अलावा सभी प्रधानाध्यापक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें