करपी (अरवल) : करपी-कुर्था पथ इन दिनों हादसों का सबब बना हुआ है. सड़क में उभरे बड़े -बड़े गड्ढों के कारण छोटी-छोटी दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं. बताते चलें कि दोनों प्रखंडों को जोड़ने वाली सड़क काफी जर्जर हो चुकी है. बावजूद अब तक मरम्मत नहीं करायी गयी.
Advertisement
सड़क जर्जर रहने से बनी रहती है हादसे की आशंका
करपी (अरवल) : करपी-कुर्था पथ इन दिनों हादसों का सबब बना हुआ है. सड़क में उभरे बड़े -बड़े गड्ढों के कारण छोटी-छोटी दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं. बताते चलें कि दोनों प्रखंडों को जोड़ने वाली सड़क काफी जर्जर हो चुकी है. बावजूद अब तक मरम्मत नहीं करायी गयी. सड़क की हालत इतनी बदतर है कि […]
सड़क की हालत इतनी बदतर है कि वाहनों का परिचालन तो दूर पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है.
इस सड़क से जिले के आला अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों का आना-जाना लगा रहता है, बावजूद अब तक किसी अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. सड़क करपी से कुर्था-जहानाबाद होते हुए गया तक जाती है. सबसे ज्यादा परेशानी बरसात की दिनों में होती है. सड़कों पर उभरे बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भर जाने से बाइक चालक गड्ढे की गहराई को समझ नहीं पाते और दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. इस बाबत भाजपा नेता सह जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी,वेंकटेश शर्मा समेत अन्य लोगों ने सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement