करपी (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के शहर तेलपा बाजार में फैली गंदगी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है. नाली कचरे से भर गयी है और नाली का पानी सड़क पर बह रहा है. इस कारण सड़क पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. नाली की सफाई करना भी मुश्किल हो गया है. क्योंकि नाली के ऊपर लोगों ने पक्का फर्श बना कर उस पर अपनी दुकान लगा रहे हैं.
नाली साफ करने के सवाल पर लोगों के बीच तू -तू, मैं-मैं के बाद हाथापाई की नौबत आ जाती है. किसी तरह बीच बचाव कर मामला शांत कराया जाता है. कई लोगों का कहना है कि समस्या खुद यहां रहनेवाले लोगों द्वारा उत्पन्न की गयी है. इससे तरह-तरह की बीमारियां फैलने की भी आशंका बन गयी है.