स्वतंत्रता दिवस समारोह को धूमधाम से मनाने को लेकर हुई बैठक
Advertisement
स्वतंत्रता दिवस को लेकर अधिकारियों को निर्देश
स्वतंत्रता दिवस समारोह को धूमधाम से मनाने को लेकर हुई बैठक अरवल : स्वतंत्रता दिवस समारोह को धूमधाम से मनाने के लिए जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि समाहरणालय परिसर स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह का आगाज […]
अरवल : स्वतंत्रता दिवस समारोह को धूमधाम से मनाने के लिए जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि समाहरणालय परिसर स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह का आगाज होगा. इसके तहत स्वतंत्रता सेनानियों के शिलालेख एवं डाॅ अांबेदकर की प्रतिभा पर 8:40 बजे सुबह माल्यार्पण किया जायेगा. मुख्य झंडोत्तोलन गांधी मैदान में नौ बजे, 9:55 में समाहरणालय,
सिविल सर्जन कार्यालय 10:05, नगर पर्षद अरवल 10:15, अनुमंडल कार्यालय 10:25, जिला परिषद 10:25 एवं पुलिस लाइन में 10:55 बजे झंडोत्तोलन समारोह आयोजित किया जायेगा. मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में साफ-सफाई परेड की तैयारी उपविकास आयुक्त और कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल सौंपी गयी. इस अवसर पर चयनित महादलित टोले में जिला स्तरीय पदाधिकारी की उपस्थिति में स्थानीय वयोवृद्ध के द्वारा झंडोत्तोलन का निर्णय लिया गया. 6:30 में प्रभातफेरी निकालने का निर्देश डीइओ को दिया गया. प्रभातफेरी में सभी विद्यालय के छात्र-छात्राओं के शामिल करने के साथ-साथ संबंधित थाना प्रभारी को सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया. परेड का पूर्वाभ्यास चार से 12 अगस्त तक गांधी मैदान में कराया जायेगा. जिसका निरीक्षण जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से करेंगे. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिला के सभी पदाधिकारी सहित जिला परिषद अध्यक्ष रंजय कुमार के साथ-साथ सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement