अरवल : जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष डाॅ धनंजय शर्मा की अध्यक्षता में संगठन चुनाव के लिए बैठक की गयी जिसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी दौलत राम भी उपस्थित हुए. बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. साथ ही चुनाव प्रक्रिया के नियमों को भी विस्तारपूर्वक बताया गया. इस दौरान पार्टी संगठन चुनाव के लिए प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी व प्रखंड सहायक निर्वाचन पदाधिकारी का मनोनयन किया गया.
इसके तहत कलेर प्रखंड के लिए निर्वाचन पदाधिकारी कामेश्वर शर्मा व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी जावेद अख्तर, अरवल नगर के लिए सहदेव साव व सहायक मुन्ना अंसारी अरवल सदर के लिए खदेरन सिंह, अजय शर्मा कुर्था प्रखंड के लिए मोहीद्दीन अंसारी व अंगेश सिंह, करपी प्रखंड के लिए प्रो मदन यादव व बुटन शर्मा, वंशी सुर्यपूर प्रखंड के लिए काशी पासवान व नइम अंसारी को मनोनयन करते हुए प्रखंडों में चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ करने का आदेश निर्गत किया गया.