अरवल (ग्रामीण) : देश के प्रधानमंत्री पद पर नरेंद्र भाई मोदी के रहते कालाधन और बेनामी संपत्ति रखने वाले लोग की खैर नहीं है. अब तक 60000 करोड़ का कालाधन जब्त किया गया है. बेनामी संपत्ति भी पकड़ा जायेगा. उक्त बातें विधान परिषद में विरोधी दल के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अरवल के गांधी मैदान में मोदी फेस्ट कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र भाई मोदी ने बहुत नजदीक से गरीबी देखा है.
यही कारण है कि उन्होंने तमाम विकास योजना गरीबों के हित में चलाया है. उन्होंने कहा कि उज्जवला गैस योजना के तहत अरवल जिले में 23000 लोगों को मुफ्त कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, किसानों की आमदनी दोगुना करने की दिशा में कार्य शुरू हो गया है. हर घर को बिजली 24 घंटे देने के लिए केंद्र सरकार कटिबद्ध है. लेकिन किसानों के लिए अलग से आठ घंटा बिजली उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने बिहार सरकार को हर मोरचे पर विफल करार देते हुए कहा कि केंद्र दिल खोल कर विकास की राशि दे रहा है,
लेकिन बिहार सरकार खर्च नहीं कर पा रही है. उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर बेनामी संपत्ति जमा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जांच शुरू हुई, तो एेसे लोग एकजुट होने लगे. लेकिनं ऐसे लोग किसी भी सूरत में बचेंगे नहीं. कार्यक्रम की अध्यक्षता मगध डिविजन के सेल्स मैनेजर पंकज कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन ज्योति रंजन ने किया.