कुशवाहा हितकारिणी समिति की 38वीं वर्षगांठ मनी
Advertisement
कुशवाहा समाज का होगा उत्थान
कुशवाहा हितकारिणी समिति की 38वीं वर्षगांठ मनी कुशवाहा समाज के युवा विकास को आगे आयें कुर्था (अरवल) : कुशवाहा समाज के उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा. उक्त बातें रविवार को कुर्था प्रखंड की कुशवाहा हितकारिणी समिति की 38वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह के उद्घाटन के दौरान बिहार सरकार के पीएचइडी व कानून […]
कुशवाहा समाज के युवा विकास को आगे आयें
कुर्था (अरवल) : कुशवाहा समाज के उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा. उक्त बातें रविवार को कुर्था प्रखंड की कुशवाहा हितकारिणी समिति की 38वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह के उद्घाटन के दौरान बिहार सरकार के पीएचइडी व कानून मंत्री डाॅ कृष्णनंदन वर्मा ने कहीं. उन्होंने कहा कि कुशवाहा समाज द्वारा किये गये हितकारिणी समिति का गठन काफी प्रशंसनीय है. इससे समाज में एकजुटता कायम होती है. उन्होंने कहा कि विगत वर्ष 1980 के दशक में कुशवाहा समाज द्वारा जमीन की खरीदी कर कुशवाहा हितकारिणी का गठन किया गया था, ताकि समाज के लोगों के बीच राजनीतिक, आर्थिक व सामाजिक विकास को सके.
आज उसी का प्रतिफल है कि समाज के लोगों का निरंतर विकास हो रहा है तथा सभी क्षेत्रों में समाज के लोग अपना परचम लहरा रहे हैं. वहीं, कुर्था जदयू विधायक सत्यदेव कुशवाहा ने कहा कि कुशवाहा समाज के उत्थान के लिए मैं सदैव तत्पर रहता हूं तथा समाज के लोगों को निरंतर आगे बढ़ाने का कामना करता हूं. टेकारी विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक अभय कुशवाहा ने कहा कि कुशवाहा समाज के युवाओं को निरंतर विकास के लिए आगे आना होगा तथा बढ़-चढ़ कर सभी क्षेत्रों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी, तभी समाज का विकास संभव है. इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता सिद्धि सिंह ने की. मंच का संचालन मंटू कुशवाहा ने किया. इस अवसर पर सत्येंद्र कुशवाहा, निर्भय कुशवाहा, रामनारायण सिंह, बृजनंदन सिंह, बबिता कुमारी, समिति के अध्यक्ष विद्यानंदन सिंह समेत कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement