अरवल ग्रामीण : मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों को गोली मार कर हत्या किये जाने के खिलाफ में अखिल भारतीय किसान सभा जिला इकाई के तत्वावधान में मुख्यालय शहर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. इसके पूर्व पुतला को शहर के विभिन्न मार्गों पर घुमाया गया एवं सदर प्रखंड परिसर में आकर पुतला दहन का कार्य किया गया. इसके बाद भाकपा के जिला सचिव रामचंद्र पासवान ने सभा को संबोधित कर कहा कि केंद्र की सरकार किसानों के साथ उचित व्यवहार नहीं कर रही है. किसान दिनोदिन कर्ज में डूबे जा रहे हैं.
सरकार के किसान विरोधी नीति एवं मध्यप्रदेश सरकार की बर्बर कार्रवाई की जितनी भी निंदा की जाय वह कम होगा. किसानों को लागत मूल्य से ढाई गुणा मूल्य निर्धारण करने, कर्ज माफ करने, स्वामीनाथन आयोग की सिफरिशों को लागू करने, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पर 302 का मुकदमा चलाने तथा इसकी न्यायिक जांच कराने की मांग की है. इन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश के किसान बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर हैं. किसानों को उपज का उचित मूल्य नहीं दिया जाता है. सत्ता में कायम रखने के लिए किसानों से झुठे वादे सरकार के द्वारा किया जाता है. इस अवसर पर दिनानाथ शर्मा, लाल बहादूर पासवान, पुण्यदेव सिंह, शिवपूजन सिंह, अरुण कुमार, राजेंद्र सिंह के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय नारायण शर्मा ने की.