अरवल ग्रामीण : व्यवहार न्यायालय अरवल के हाजत के समीप एक मुलाकाती के पास से दो 315 बोर की जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक नदौरा कुर्था निवासी सूरज कुमार उर्फ नेता जी के नाम से जाना जाता है. मिली जानकारी के अनुसार कुर्था थाना कांड संख्या 67/17 के आरोपित प्रीतम कुमार उर्फ लादेन, राजकुमार, सकलदेव यादव, शंभु कुमार एवं संजीत कुमार जो जहानाबाद के काको जेल से पेशी के लिए आये थे उनसे मिलने नेताजी उर्फ सूरज कुमार गये थे.
इसी दौरान पुलिसकर्मियों को शंका हुई. जब उक्त युवक की जांच पड़ताल की गयी तो उसके पास से 315 बोर की जिंदा दो गोली बरामद किया गया. डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उक्त युवक को सदर थाने को सौंप दिया. इस संदर्भ में सदर थाने के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है. लेकिन अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है कि सूरज कुमार अपने साथ गोलियां लेकर क्यों आया था. जबकि गोली के साथ गिरफ्तारी की सूचना पाकर व्यवहार न्यायालय परिसर में घंटों हलचल कायम रहा.
सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सूरज कुमार अरवल कांड संख्या 34/17 व कुर्था कांड संख्या 67/17 का वांछित आरोपित है. जिसे व्यवहार न्यायालय परिसर में दो जिंदा गोली के साथ गिरफ्तारी के बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.