अरवल ग्रामीण : प्रदेश मुखिया महासंघ के आह्वान पर जिला मुखिया संघ के तत्वावधान में सदर प्रखंड के प्रागंण में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया .साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अरवल-जहानाबाद मोड़ पर पुतला दहन किया गया .धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार त्रिस्तरीय पंचायत के प्रतिनिधियों के अधिकार में सुनियोजित तरीके से कटौती कर रही है. साथ ही मुखिया और वार्ड सदस्यों को आपस में लड़ा कर अपना राजनीति करना चाहती है.
लेकिन त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि इस मनसूबे को पूरी नहीं होने देंगे. ग्रामसभा के अधिकार में कटौती से आम जनता भी नाराज हो रही है. क्योंकि ग्रामसभा के अधिकारों का भी कटौती कर पदाधिकारियों के हाथों में सौंपने के लिए सरकार द्वारा तैयारी की जा रही है.वक्ताओं ने कहा कि अधिकार में कटौती के खिलाफ पूरे प्रदेश में जन प्रतिनिधि संघर्ष करने को तैयार हैं. बिहार सरकार द्वारा अधिकारों में कटौती कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को जहां ध्वस्त किया जा रहा है.
वहीं गांव के विकास में बाधक भी बन रहे हैं. इसके लिए मुखिया संघ आंदोलन करेगा. इस अवसर पर अरविंद पटेल ,आनंद सिन्हा, दिलीप कुमार ,विमला कुमारी ,ललिता देवी ,पुनम देवी सहित काफी संख्या में मुखिया उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने की .