करपी (अरवल) : ग्रीष्मावकाश में समर कैंप लगाने के लिए गुरुवार को उच्च विद्यालय, उमैरादाबाद के प्रांगण में प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक एवं केआरपी की दो दिवसीय गैर आवासीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता श्रीजय बनर्जी ने किया. इस मौके पर उपस्थित साक्षरता कर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रीष्मावकाश में रचनात्मक कार्य करने का यह सबसे उपयुक्त अवसर है. बच्चों में सीखने की क्षमता होती है. ऐसे बच्चों में सृजनशीलता विकसित करने के लिए समर कैंप का आयोजन काफी महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा.
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि जिला स्तर पर केआरपी प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक एवं प्रत्येक पंचायत से एक प्रेरक एवं एक टोला सेवक या तालिमी मर्कज के शिक्षा स्वयंसेवी को प्रशिक्षण लेने के लिए बुलाया गया है. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद पंचायतों में केआरपी द्वारा गोद लिये गये लोक शिक्षा केंद्रों पर समर कैंप का आयोजन 12 एवं 13 जून को किया जायेगा. उद्घाटन समारोह का संचालन मुख्य कार्यक्रम समन्वयक संजय कुमार सिंह ने किया.