वंशी अरवल : इमामगंज बाजार में मां दुर्गा मंडप में शत चंडी मां शेरा वाली प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर इन दिनों बाजार में भक्ति का बयार बह रही है. शाम सात बजते ही हजारों की संख्या में कोचहसा, चिरारी बिगहा, शंकरपुर, मखमीलपुर, जम्हारू, बेदौली, अंगारी समेत अन्य गांवों से महिला पुरुष प्रवचन का रस लेने जुट जाते हैं. कथा वाचक राकेश पांडेय के मुख से मद भागवत कथा तथा संगीत के लय पर हजारों श्रोता झूमते हैं. महायज्ञ कमेटी के अध्यक्ष शशि कपूर सिंह वर्मा ने बताया कि महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में है.
आठ जून को किंजर पुनपुन नदी से शुद्ध जल के साथ महायज्ञ की शुरुआत होगी, जिसका 16 जून को समापन होगा. वहीं महायज्ञ के समापन के अवसर पर भंडारा तथा प्रसाद वितरण किया जायेगा. महायज्ञ को लेकर नौ जून से रात्रि में वृंदावन के अच्छे कलाकारों द्वारा रासलीला कार्यक्रम की प्रस्तुत होगी. कलशयात्रा में हाथी, घोड़ा समेत कलाकारों द्वारा एक से बढ़ कर एक कला झांकी के रूप में प्रस्तुत होगी.