चोरी की 10 बाइकें सहित 6 गिरफ्तार
Advertisement
अंतरजिला बाइक चोर गैंग का खुलासा, छह धराये
चोरी की 10 बाइकें सहित 6 गिरफ्तार मोबाइल फोन व सिम कार्ड बरामद बिहारशरीफ\राजगीर : नालंदा पुलिस ने अंतरजिला बाइक चोर गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले चोरी की 10 बाइक सहित गैंग के छह शातिर सदस्यों की गिरफ्तारी की है. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से 17 मोबाइल फोन,10 सिम कार्ड,30 चार्जर […]
मोबाइल फोन व सिम कार्ड बरामद
बिहारशरीफ\राजगीर : नालंदा पुलिस ने अंतरजिला बाइक चोर गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले चोरी की 10 बाइक सहित गैंग के छह शातिर सदस्यों की गिरफ्तारी की है. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से 17 मोबाइल फोन,10 सिम कार्ड,30 चार्जर एवं 1 जूशर मशीन बरामद किया है. नालंदा पुलिस को यह सफलता जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के सिपाह गांव व राजगीर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश उद्यान मोड़ के पास बुधवार को एक साथ मिली.
नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दीपनगर थाना क्षेत्र के सिपाह गांव निवासी विजय प्रसाद के घर में किराये के रूप में रह रहे प्रभुल्ल कुमार द्वारा चोरी की स्कूटी बेची जा रही है.सूचना के बाद दीपनगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार दल-बल के साथ प्रसाद के किराये के घर में रह रहे प्रभुल्ल कुमार के कमरे की तलाशी ली. तलाशी के दौरान कमरे से तीन बाइक, 14 मोबाइल फोन,30 चार्जर,10 सिम कार्ड एवं 1 जूशर मशीन बरामद किया गया.
मौके से गिरफ्तार युवक प्रभुल्ल की पहचान पटना जिले के भदौरा थाना क्षेत्र के सादिकपुर गांव निवासी अलखदेव प्रसाद के पुत्र के रूप में की गयी है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर पुलिस द्वारा क्षेत्र के नवीनगर मंदिर के पास से 1 और चोरी की मोटरसाइकिल की बरामदगी की गयी.पूछताछ के क्रम में प्रभुल्ल ने पुलिस को अपने चचेरे भाई पटना जिले के भदौर थाना क्षेत्र के सादिकपुर गांव निवासी अशोक प्रसाद के पुत्र गोलू कुमार का नाम भी गैंग के सरगना के रूप में बताया है.
एसपी ने बताया कि इसी प्रकार की एक दूसरी सफलता राजगीर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश उद्यान मोड़ के पास मिली.राजगीर थाना पुलिस को गुप्त् सूचना मिली की उक्त स्थान पर बाइक चोर गिरोह के सदस्यों द्वारा चोरी की बाइक बेचने को लेकर एकत्रित हुए हैं.सूचना के तत्काल बाद राजगीर थानाध्यक्ष उदय शंकर के नेतृत्व में गठित एक टीम द्वारा उक्त स्थान पर दबिश देकर चोरी की तीन बाइकों व एवं अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के नई पोखर बंगाल पाड़ा के पास से चोरी की तीन और बाइक अारोपितों के घर से बरामद किया. एसपी ने बताया है कि बरामद सभी सिम कार्ड व मोबाइल फोन से संबंधित जानकारी आधुनिक अनुसंधान के जरिये लिया जा रहा है.
गिरफ्तार अपराधियों के तार नालंदा,पटना,गया,नवादा,शेखपुरा,जहानाबाद सहित अन्य दूसरे जिलों से होने के प्रमाण पुलिस को मिले हैं. पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने अपने गिरोह के कई शातिर अपराधियों के नामों व उनके पतों की जानकारी पुलिस को मुहैया करायी है. निकट भविष्य में गैंग से संबंध रखने वाले सभी अपराधियों की गिरफ्तारी नालंदा पुलिस द्वारा की जायेगी.
गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष रेडिंग टीम का गठन किया गया है.गिरफ्तार सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास के होने की बात एसपी द्वारा कही गयी है.
गिरफ्तार अारोपितों के नाम व उनके पते
1.पटना जिले के भदौर थाना क्षेत्र के सादिकपुर गांव निवासी अलखदेव प्रसाद के पुत्र प्रभुल्ल कुमार
2.नालंदा जिले के राजगीर थाना क्षेत्र के बंगाली पाड़ा निवासी संजु कुमार के पुत्र सन्नी कुमार
3.नालंदा जिले के राजगीर थान क्षेत्र के नई पोखर मोहल्ला निवासी पप्पू सिंह के पुत्र गोलू कुमार
4.नालंदा जिले के राजगीर थाना क्षेत्र के धर्मशाला मोहल्ला निवासी स्वर्गीय दुर्गा डोम के पुत्र बिरजू डोम
5.नालंदा जिले के छबिलापुर थाना क्षेत्र के बडहरी गांव निवासी वानस राजवंशी के पुत्र उपेंद्र राजवंशी
6.नालंदा थाना क्षेत्र के राजगीर थाना क्षेत्र के बंगाली पाड़ा मोहल्ला निवासी सोहराई के पुत्र पप्पू कुमार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement