36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में दो नक्सली गिरफ्तार

सफलता़ गुप्त सूचना पर पुिलस ने की कार्रवाई, राइफल व नक्सली पैड बरामद रामपुर चौरम के सरौती गांव में नक्सलियों के आने की पुलिस को मिली थी सूचना अरवल ग्रामीण : नक्सली वारदात को अंजाम देने के लिए हथियारबंद नक्सलियों के जुटान होने की गुप्त सूचना पाकर पुलिस ने रामपुर चोरम थाना क्षेत्र के सरौती […]

सफलता़ गुप्त सूचना पर पुिलस ने की कार्रवाई, राइफल व नक्सली पैड बरामद

रामपुर चौरम के सरौती गांव में नक्सलियों के आने की पुलिस को मिली थी सूचना
अरवल ग्रामीण : नक्सली वारदात को अंजाम देने के लिए हथियारबंद नक्सलियों के जुटान होने की गुप्त सूचना पाकर पुलिस ने रामपुर चोरम थाना क्षेत्र के सरौती गांव में छापेमारी की, जिसमें मगध जोन कमेटी के नक्सली नेता रामवचन कहार उर्फ वचन कहार और भरत पासवान को 303 बोर राइफल के साथ गिरफ्तार किया गया. साथ ही पांच गोलियों के साथ नक्सली संगठन का सादा लेटरपैड भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार नक्सली नेता विभिन्न कांडों का अभियुक्त है.
उक्त जानकारी एसपी दिलीप कुमार मिश्र ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने बताया कि पांच जून को सूचना प्राप्त हुई थी कि मगध जोन कमेटी के कुछ नक्सली सदर प्रखंड के सरौती गांव में नक्सली घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हो रहे हैं. सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक अभियान अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष चौरम दीपक कुमार, रिजर्व बल एसटीएफ के पदाधिकारी व बल के साथ रामपुर चौरम थाना के सरौती गांव में रात्रि में छापेमारी की गयी, जहां पर रामवचन कहार ग्राम सरौती एवं भरत पासवान ग्राम इंटवा निवासी को गिरफ्तार किया.
उनके पास से थ्री नॉट थ्री की दो गोलियां, दो मिस फायर गोली, भरत पासवान के पॉकेट से एक नक्सली संगठन के तीन लेटरपैड जब्त किये. वचन कहार मेहंदिया थाना कांड संख्या 79/15, अरवल थाना कांड संख्या 101/2000, अरवल थाना कांड संख्या 85/2001, वंशी थाना कांड संख्या 27/17 व 30/17 के अलावा सिमुलतल्ला कांड संख्या 264/16 का अभियुक्त है. इस अवसर पर नक्सल एएसपी अनील कुमार सिंह, थानाध्यक्ष दीपक कुमार साह, गौरव कुमार के अलावा अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें