अरवल ग्रामीण : पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कार्यालय में मासिक अपराध समीक्षा बैठक की गयी. इस दौरान सभी पुलिस पदाधिकारी को विधि व्यवस्था एवं कानून का अनुपालन करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया. कहा कि बिहार सरकार द्वारा उत्पाद अधिनियम के तहत नया कानून लागू किया गया है.
इसके तहत कोई भी व्यक्ति न शराब का सेवन करेगा व न शराब की बिक्री कर सकता है. सेवन एवं बिक्री करते पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. इस पर सभी थानाध्यक्ष पैनी नजर रखें. लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादन करने काे कहा. सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थानाक्षेत्र में पड़ने वाले बैंक, एटीएम व पेट्रोल पंप पर निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह,डीएसपी राजेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.