29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल से 1878 बोतल अंगरेजी शराब जब्त

सफलता . िकशनचंद दांगी बािलका हाइस्कूल के क्लास रूम में डंप की गयी थी शराब दो धंधेबाजों को खदेड़ कर पुलिस ने किया गिरफ्तार, चार फरार विद्यालय से ही हो रहा था शराब बिक्री का धंधा जहानाबाद : शराब के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान में सोमवार को तड़के जहानाबाद पुलिस को एक बड़ी […]

सफलता . िकशनचंद दांगी बािलका हाइस्कूल के क्लास रूम में डंप की गयी थी शराब

दो धंधेबाजों को खदेड़ कर पुलिस ने किया गिरफ्तार, चार फरार
विद्यालय से ही हो रहा था शराब बिक्री का धंधा
जहानाबाद : शराब के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान में सोमवार को तड़के जहानाबाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई. पुलिस ने शहर के धनगावां स्थित किशनचंद दांगी बालिका हाइस्कूल से किये जा रहे शराब के धंधे को पकड़ा है और वहां से छोटे-बड़े 1878 बोतलें अंगरेजी शराब जब्त की है. जब्त शराब की कीमत 20 लाख रुपये से अधिक आंकी गयी है. 97 कार्टनों में पैक रॉयल स्टेग और रॉयल ग्रीन कंपनी की शराब जब्त हुई है, जो हरियाणा निर्मित है.
इस जिले में शराब जब्त करने की अब तक की यह सबसे बड़ी उपलब्धि है. जहानाबाद नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरविंद कुमार पाल और घोसी के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त करने में सफलता हासिल किया है. इस दौरान पुलिस ने दो कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गये धंधेबाज कन्हैया निराला और शिवनारायण घोसी थाना क्षेत्र के नंदना गांव का रहने वाला है. इन लोगों की एक बाइक भी जब्त हुई है. एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव और एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह ने नगर थाने में प्रेस वार्ता कर उक्त जानकारी दी. खबर के अनुसार घोसी के थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद को मिले इनपुट के बाद एसपी आदित्य कुमार ने एक टीम गठित की.
उक्त थानाध्यक्ष के अलावा नगर थानाध्यक्ष के साथ एसआइ मिथिलेश कुमार और मुकेश कुमार ने सशस्त्र बलों के साथ धनगांवा के आसपास सोमवार को तीन-चार बजे भोर से ही गतिविधि बढ़ा दी. सोमवार को तड़के धनगावां में सड़क किनारे संचालित किशनचंद दांगी बालिका उच्च विद्यालय के बाहर छह लोग सक्रिय थे. पुलिस को देख भागने लगे. चार तो फरार हो गये, लेकिन कन्हैया निराला और शिवनारायण को पुलिस ने खदेड़ कर धर-दबोचा. इन दोनों की निशानदेही पर बंद उक्त विद्यालय में छापेमारी की गयी. एक क्लास रूम को खोला गया, वहां का दृश्य देख पुलिस दंग रह गयी.
कमरा शराब के कार्टनों से भरा पड़ा था, जिसे जब्त कर थाने में लायी गयी. जब्त की गयी शराब में रॉयल स्टेग कंपनी की 750 एमएल की 444 बोतलें, 375 एमएल की 1050 बोतलें और रॉयल ग्रीन कंपनी की 375 एमएल की 384 बोतलें हैं. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार कारोबारियों ने शराब के धंधे में लिप्त बड़े गिरोह के कई माफियाओं के नाम पुलिस को बताया है, जिसे पकड़ने के लिए छापेमारियां की जा रही हैं.
स्कूल से ही बेची जा रही थी शराब :पुलिस के अनुसार फिलहाल उक्त विद्यालय बंद था लेकिन वहां बड़े पैमाने पर हरियाणा से शराब की बड़ी खेप मंगा कर स्कूल के एक क्लास रूम में रखी गयी थी और वहीं से उसकी बिक्री की जा रही थी.
सोमवार की सुबह भी धंधेबाज बेचने के लिए वहां से शराब की कुछ बोतलें बोरे में ले जा रहे थे, जो पकड़े गये. इसके अलावा स्कूल के कमरे में शराब के कई खाली डब्बे भी थे. डब्बा निकाल कर शराब की बिक्री पूर्व में की गयी थी. बता दें कि इस जिले में शराबबंदी के बाद हरियाणा, बंगाल और झारखंड से शराब की बड़ी खेप मंगायी जाती है और चोरी छिपे 12 सौ रुपये प्रति बोतल की दर से बिक्री की जाती है. इसके पूर्व भी कई बार शराब की बोतलें विभिन्न स्थानों से पकड़ी गयी है, लेकिन यह सबसे बड़ी उपलब्धि है.
विद्यालय प्रबंधन की भूमिका की हो रही है जांच :एक शिक्षण संस्थान में इतनी मात्रा में शराब कैसे पहुंची. विद्यालय के क्लास रूम को शराब बिक्री का अड्डा कैसे बनाया गया. स्कूल के कमरे की चाबी शराब के कारोबारियों को कैसे मिली. क्या कारोबारियों ने बंद विद्यालय का ताला तोड़ कर उसे शराब का अड्डा बनाया. यदि ताला तोड़ा गया, तो किसी चपरासी, नाइट गार्ड या विद्यालय के प्राचार्य एवं किसी दूसरे शिक्षक ने इसकी जानकारी पुलिस को क्यों नहीं दी. इन सभी बिंदुओं पर पुलिस तहकीकात कर रही है. एसडीपीओ और एएसपी अभियान ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन की भूमिका पाये जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
हुलागंज में भी 75 बोतल विदेशी शराब हुआ जब्त :जहानाबाद. जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के कंदौल गांव स्थित एक राइस मिल में सोमवार को छापेमारी कर पुलिस ने 75 बोतल विदेशी शराब जब्त किया है. शराब ब्लू लेबल कंपनी की है जो झारखंड से लायी गयी थी. छापेमारी का नेतृत्व हुलासगंज के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने किया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की कंदौल निवासी नीरज कुमार के राइस मिल में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब रखी हुइ्र है. वहां से उसकी बिक्री की जाती है.
सूचना सही निकली. थानाध्यक्ष ने राइस मिल में छापेमारी कर बोरे में बंद 75 बोतल शराब जप्तकर थाना लाया. मिल संचालक फरार बताया गया है. इस सिलसिले में संचालक को नामजद अभियुक्त बना एफआइआर दर्ज की गयी है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
जहानाबाद : सूबे में लागू शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन करते हुए शराब को जब्त करने की कार्रवाई तो हो ही रही है पूर्व में जब्त किये गये शराब को नष्ट करने की कार्रवाई भी शुरू की गयी है. कुछ दिनों पूर्व हुलासगंज में नष्ट किये गये शराब के बाद सोमवार को जहानाबाद जिला मुख्यालय स्थित उत्पाद विभाग के डिपो परिसर में बड़े पैमाने पर अंगरेजी शराब विनष्ट की गयी. दंडाधिकारी नरेंद्र मोहन झा की देखरेख में उत्पाद अधीक्षक विनोद झा और एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव ने रॉयल स्टैग कंपनी की 111 बोतलों में बंद अंगरेजी शराब नष्ट किया. बताया गया है कि नष्ट किये गये शराब पूर्व में छापेमारी के दौरान जब्त किया गया था. इस संबंध में उत्पाद पुलिस के द्वारा दो मामले दर्ज किये गये थे. सैम्पल की जांच के बाद सोमवार की दोपहर शराब नष्ट करने की कारवायी की गयी. एक्साइज सुपरिटेंडेंट ने बताया कि आगे भी जब्त किये गये शराब को नष्ट करने की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें