आरा. नवादा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-16 निवासी एक महादलित युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. युवक के सिर पर गहरी चोट थी और खून बह रहा था. मृतक की पहचान शंकर नट के रूप में हुई है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. शंकर नट की पत्नी निरुची देवी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि दो अगस्त की सुबह करीब आठ बजे उनका पति टेंपो लेने के लिए चंदवा मोड़ जाने की बात कहकर घर से निकले थे. देर रात तक वह घर नहीं लौटे. काफी खोजबीन के बावजूद कुछ पता नहीं चला. अगले दिन कुछ अज्ञात लोग घायल अवस्था में शंकर को टेंपो से घर के दरवाजे पर छोड़कर फरार हो गए. उस समय उनका सिर फटा हुआ था और पूरा शरीर खून से लथपथ था. शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोट के निशान थे. इसके बाद परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए अनाइठ अस्पताल पहुंचाया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है. हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

