10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो ऑटो की टक्कर में महिला की मौत, तीन रेफर

कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के आरा सिन्हा रोड के सरैंया महुआनी के समीप दो ऑटो की सीधी टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. वहीं एक महिला की मौत इलाज के दौरान हो गयी.

बड़हरा. कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के आरा सिन्हा रोड के सरैंया महुआनी के समीप दो ऑटो की सीधी टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. वहीं एक महिला की मौत इलाज के दौरान हो गयी. मृतक महिला आरा नगर थाना क्षेत्र के पुरानी अदालत पड़ाव निवासी विक्की यादव की 26 वर्षीया पत्नी माया देवी है. महिला गंगापार खवासपुर पंचायत के हरिटोला गांव निवासी लक्ष्मण यादव की पुत्री थी. बताया जा रहा है कि माया अपने बच्चों के साथ छठ करने अपने मायके आयी थी. शुक्रवार की शाम में महुली गंगा नदी घाट से ऑटो पर सवार होकर वापस अपनी ससुराल लौट रही थी, तभी रास्ते में सड़क हादसा हो गया. कृष्णागढ़ पुलिस ने घायलों को सरैया बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में इलाज कराया. गभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल आरा भेज दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया.

आपसी विवाद में जम कर मारपीट में तीन जख्मी, पांच गिरफ्तार

बड़हरा. थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव में शुक्रवार को घरेलू विवाद के चलते लाठी, डंडे और धारदार हथियारों से जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गये. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमले का आरोप लगाते हुए काउंटर एफआइआर दर्ज करायी है. एक पक्ष के तपित सिंह ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को दोपहर करीब 3 बजे बीरेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, उनके पुत्र दीपक सिंह और दीपू सिंह ने हथियार लेकर उनके और उनके बेटे रोहित सिंह पर हमला किया. हमले में तपित सिंह का सिर फट गया और टिंकु सिंह को भी बुरी तरह पीटा गया. आरोप है कि हमलावरों ने तपित सिंह की मां के साथ गाली-गलौज करते हुए उनकी सिकरी और मोबाइल छीन लिया. वहीं, दूसरे पक्ष की लक्ष्मीणा देवी ने आरोप लगाया कि तपित सिंह, उनके बेटे और कविता देवी ने उनके पति और परिवार पर धारदार हथियार से हमला किया, जिससे उनके पति घायल हो गये. पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel