आरा.
आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे पर जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के धनगाई गांव के समीप बुधवार की शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से पत्नी को चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया. जबकि जख्मी पति का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार घायलाें में जगदीशपुर गांव निवासी 40 वर्षीय अक्षय लाल चौधरी एवं 35 वर्षीया उनकी पत्नी मुनी देवी शामिल हैं. इधर, अक्षय लाल चौधरी ने बताया कि वह बुधवार की दोपहर अपनी पत्नी के साथ बाइक द्वारा दवा कराने के लिए रोहतास जिले के दिनारा स्थित प्राइवेट डॉक्टर के पास गये थे. जब वह पत्नी के साथ वापस गांव लौट रहे थे. उसी दौरान धनगाई गांव के समीप उनकी पत्नी की साड़ी बाइक के चक्के में फंस गयी, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है