19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Arah News : बिहिया में पति की मौत के 24 घंटे बाद पत्नी की ट्रेन से कटकर मौत

बिहिया थाना क्षेत्र में बुधवार की रात एक हृदयविदारक घटना सामने आयी, जिसमें बिहिया स्टेशन के समीप ओवरब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से 22 वर्षीया सोनी कुमारी की मौत हो गयी.

आरा. बिहिया थाना क्षेत्र में बुधवार की रात एक हृदयविदारक घटना सामने आयी, जिसमें बिहिया स्टेशन के समीप ओवरब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से 22 वर्षीया सोनी कुमारी की मौत हो गयी. मृतका तीयर थाना क्षेत्र के यादवपुर गांव वार्ड नंबर-14 निवासी स्व. धुरान कुमार की पत्नी थी. यह घटना ऐसे समय में हुई जब सोनी पहले से गहरे सदमे में थी, क्योंकि उसके पति की मौत सिर्फ एक दिन पहले ही जहर खाने से हो गयी थी. मृतका के छोटे भाई संतोष कुमार ने बताया कि घरेलू कलह के चलते मंगलवार की दोपहर सोनी के पति धुरान कुमार ने गांव के बधार में जाकर जहर खा लिया था, जिससे उसकी मौत हो गयी थी. पति की हुई मौत से सोनी सदमे में आ गयी और उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. परिजन उसे बिहिया थाना क्षेत्र के साहेब टोला स्थित मायके ले आये, जहां उसका इलाज कराया जा रहा था. बुधवार की रात सोनी घर से टहलने के लिए निकली थी. काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि बिहिया स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी है. परिजन तत्काल रेल थाना पहुंचे, जहां शव की पहचान सोनी कुमारी के रूप में हुई. इसके बाद वे मृतका के शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ले गये. दंपती की प्रेम कहानी भी उतनी ही चर्चित थी जितनी उनकी मौत दर्दनाक रही. जानकारी के अनुसार साहेब टोला निवासी सोनू कुमारी और यादवपुर गांव निवासी धुरान कुमार के बीच प्रेम संबंध था. दोनों ने वर्ष 2023 के मई माह में प्रेम विवाह किया था. शादी के ढाई वर्ष के भीतर ही दोनों की मौत ने परिवार और गांव वालों को स्तब्ध कर दिया है. सोनी कुमारी पांच बहनों और एक भाई में पांचवें नंबर पर थी. उसके परिवार में मां धर्मशीला देवी, बहनें रेणु देवी, रीना देवी, हीना देवी, मीना देवी और भाई संतोष कुमार शामिल हैं. घटना के बाद मायके और ससुराल दोनों जगह मातम पसरा हुआ है. सोनी की मां सहित परिवार के सभी सदस्य रो-रोकर बेहाल हैं. गांव में भी इस दिल दहला देने वाली घटना को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त की जा रही है. पति-पत्नी की मौत के इस सिलसिले ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है. लोग इसे बेहद दुखद और त्रासद घटना के रूप में देख रहे हैं, जिसने दो परिवारों के सपनों को एक साथ चकनाचूर कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel