पीरो
. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए पहले चरण में छह नवंबर को होनेवाले मतदान के निमित तरारी विधानसभा क्षेत्र में तीन आदर्श मतदान केंद्र निर्धारित किये गये हैं. इन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए कई विशेष सुविधाओं के साथ-साथ सेल्फी प्वाइंट भी उपलब्ध होगा, जहां मतदाता मतदान के पश्चात अमिट स्याही लगी अंगुली को दिखाते हुए फोटो खिंचवा सकते हैं. पीरो प्रखंड में बालक मध्य विद्यालय, पुष्पा मध्य विद्यालय, शहीद भवन में आदर्श मतदान केंद्र बनाया जा रहा है. इन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए जमीन पर कालीन, बैठने के लिए आकर्षक पंडाल, कुर्सियां सहित कई अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जायेंगी. दिव्यांग मतदाताओं के लिए ट्राइ साइकिल, रैम्प की भी व्यवस्था रहेगी. यहां मतदान के लिए आनेवाले मतदाताओं का स्वागत करने के लिए फूल माला की व्यवस्था रहेगी. इसके लिए महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सभी मतदान केंद्रों पर की गयी है. युवा मतदाताओं का पूरी गर्मजोशी से स्वागत किया जायेगा. आदर्श मतदान केंद्रों को फूल माला व बिजली बत्ती आदि से सजाकर भव्य रूप प्रदान किया जायेगा. इसके लिए सभी निर्धारित आदर्श मतदान केंद्रों पर तैयारी जोरों पर हैं. गुरुवार की शाम तक आदर्श मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

