गड़हनी.
विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को बीडीओ अर्चना कुमारी व शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश कुमार के नेतृत्व में ब्लॉक परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली में सैकड़ों जीविका दीदी शामिल थीं. रैली निकालने के पहले सभी ब्लॉक व अंचल कर्मियों को बीडीओ द्वारा शपथ दिलायी गयी की मतदान करने जरूर जायेंगे. रैली में “पहले मतदान करेंगे, फिर जलपान करेंगे, अपना फर्ज निभायेंगे सबको मतदान करायेंगे ” जैसे कई नारे जीविका दीदी लगा रही थीं. जागरूकता रैली के बाद डीएम के आदेश पर बीडीओ व बीइओ ने संस्कृति विद्यालय सहित कई विद्यालय में जाकर बच्चों को एक-एक संकल्प पत्र दिया और कहा गया कि अपने-अपने माता पिता को ये संकल्प पत्र भरवाना है कि सभी लोग छह नवंर को बूथ पर जाकर मतदान जरूर करेंगे. साथ ही बीडीओ ने बताया कि 22 अक्टूबर को बृहद रूप में स्कूली बच्चों, जीविका व कई संस्थाओं के कर्मियों के साथ जागरूकता रैली ब्लॉक परिसर से निकाली जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

