संदेश.
बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से संदेश प्रखंड के सेक्टर 35 में सेक्टर पुलिस पदाधिकारी पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश कुमार दिवाकर ने केंद्रीय बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च संदेश बाजार सहित तीर्थकॉल, चिल्होस, रेपुरा, नसरतपुर सहित आसपास के गांवों में निकला गया. इस दौरान सेक्टर पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार दिनकर तथा सुरक्षा बलों ने सभी मतदाताओं से बिना डर भय के निर्भय होकर मतदान करने की अपील की. सेक्टर पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार दिवाकर ने बताया कि प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाये रखें. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती की जायेगी ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

