आरा.
दिल्ली में हुए बम विस्फोट की घटना के बाद रेलवे पूरी तरह सतर्क हो गया है. इसी क्रम में मंगलवार की रात्रि से ही आरा जंक्शन पर सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ, आरपीएसएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने व्यापक सुरक्षा जांच अभियान चलाया गया है.चेकिंग अभियान के तहत स्टेशन परिसर में की गयी, जिसमें प्लेटफाॅर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, आरक्षण काउंटर, वेटिंग हॉल, पार्सल कार्यालय, मोटरसाइकिल व चारपहिया स्टैंड और फुट ओवरब्रिज को खंगाला गया. सुरक्षा बलों ने स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों के कोचों, यात्रियों के सामान तथा गाड़ी संपूर्ण क्रांति, मगध, समेत कई ट्रेनों की भी गहन जांच की. जांच के दौरान किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं पाया गया. इस दौरान आने-जाने वाली सभी ट्रेनों को सावधानीपूर्वक निरीक्षण के बाद सकुशल रवाना किया गया. आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि दिल्ली की घटना को देखते हुए रेलवे सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों की गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत आरपीएफ या जीआरपी को दें.रेल प्रशासन ने कहा कि ऐसी संयुक्त चेकिंग समय-समय पर जारी रहेगी ताकि यात्रियों को सुरक्षित माहौल मिल सके . रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया कि सुरक्षा में किसी भी तरह की ढिलायी बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

