आरा. पश्चिम बंगाल में हो रहे हिंदुओं पर हिंसा के खिलाफ जेपी स्मारक के पास धरना दिया गया. जिसमें सैकड़ों संख्या में गणमान्य लोगों की उपस्थिति रहे. विश्व हिंदू परिषद ने बंगाल में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुप्पी पर नाराजगी जताई है. साथी हिंसा प्रभावित सीमावर्ती राज्य बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. विश्व हिंदू परिषद, भोजपुर के जिला सह मंत्री अभिषेक चौरसिया ने बताया कि उनका संगठन 19 अप्रैल को देश के सभी जिलों में धरना प्रदर्शन करके पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रहा है. देश भर में पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे हिंसा की निंदा की जा रही है. वही जिला अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की अपनी मांग को लेकर देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को जिलाधिकारी भोजपुर के माध्यम से ज्ञापन सौंपी गयी. इसके अलावा शनिवार को भी बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर देश के हर जिले से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपी गयी है. वही जिला संयोजक अमित पांडे ने बताया कि हर किसी को विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है लेकिन हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. वही सह संयोजक श्याम किशोर पाठक ने बताया पश्चिम बंगाल में एक मंत्री सिद्धिकुल्ला की एक संविधान विरोधी टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. प्रांतीय अधिकारी रमेश मिश्रा ने कहा कि वख़्ह बोर्ड संशोधन बिल की आड़ में मुर्शिदाबाद से हिंदुओं का सफाया करने की कोशिश की गई है. इसी क्रम में और भी कई वक्ताओं ने अपनी बात कही है। वही इस धरना प्रदर्शन में विहिप के कोषाध्यक्ष विमल किशोर, ऋतिक ओझा , रजनीश राजन,ओमप्रकाश दुबे, अमित सम्राट, प्रांतीय अधिकारी उपेन्द्र तिवारी, आरण्य देवी मंदिर के पीठाधीश्वर मनोज बाबा , भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गा राज, जिला मंत्री प्रतीक ,राजेंद्र तिवारी, राम दिनेश यादव , आलोक अंजन,विभु जैन ,हैप्पी तिवारी, मनीष गुप्ता,विद्यार्थी परिषद से छोटू सिंह, चंदन तिवारी, समाज सेवी अजय सिंह, जितेंद्र शुक्ला, निकेश पाण्डेय,रोहित सिंह बजरंगी, नैतिक, सुशांत आनंद,सूरज जी और अन्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

