अगिआंव.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगिआंव में सोमवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत 72 गर्भवती महिला का एएनसी चेकअप किया गया, जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अबोध कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राकेश पांडेय, डॉ शादाब अली, लैब तकनीशियन नवीन कुमार एएनएम राम रेखा कुमारी, अन्नू कुमारी, विभिन्न स्टाफ मौजूद थे. इस योजना के तहत विभिन्न जगहों से आये लाभुक जैसे सोना देवी, आशा कुमारी सहित लोगों का बीपी, वजन, हीमोग्लोबिन भी जांच की गयी. इसके साथ ही उन्हें डॉक्टरी सलाह दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है