आरा. कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया बाजार में मंगलवार की दोपहर ग्राहक बुलाने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी, जिसमें सगे भाइयों सहित चार लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद बाजार में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कुछ दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान अस्थायी रूप से बंद कर दिये. सूचना मिलते ही कृष्णागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया. पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है. जख्मी लोगों की पहचान सरैया गांव निवासी स्व. राजकुमार साह के पुत्र राहुल कुमार साह और मनोज कुमार साह के रूप में हुई है, जबकि दूसरे पक्ष में बभनगांवा गांव निवासी स्व. लाल बहादुर केसरी के पुत्र राजकुमार केसरी और अशोक कुमार केसरी शामिल हैं. दोनों पक्षों के बीच पहले भी ग्राहक बुलाने को लेकर विवाद की घटनाएं सामने आती रही हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार राहुल कुमार साह और अशोक कुमार केसरी की सरैया बाजार में सब्जी की दुकानें आमने-सामने स्थित हैं. इसी कारण ग्राहक को अपनी दुकान पर बुलाने की होड़ अक्सर तनाव पैदा कर देती है. मंगलवार को एक ग्राहक राहुल की दुकान पर सब्जी लेने पहुंचा ही था कि अशोक ने उसे अपनी दुकान पर बुलाने की कोशिश की. इसी बात को लेकर दोनों के बीच नोकझोंक हुई और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गयी. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

