आरा.
कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालुचक दियारे के गदहिया बालू घाट दोहरे हत्याकांड में फरार चल रहे चार आरोपितों के घरों पर पुलिस द्वारा इश्तेहार चिपकाया गया. कोर्ट के आदेश पर कोईलवर थाने की पुलिस द्वारा मंगलवार को सारण के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव के आरोपितों के घरों पर इश्तेहार चिपकाया गया. आरोपितों में चकिया गांव निवासी पंकज राय, विनोद राय, टुनटुन राय और पवन राय शामिल हैं. चारों कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त बताये जा रहे हैं. इधर, पुलिस के अनुसार इश्तेहार चिपकाये जाने के बाद भी आरोपितों द्वारा सरेंडर नहीं किया गया, पर कुर्की की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस की ओर से मंगलवार को प्रेस बयान जारी कर इश्तेहार चिपकाने की जानकारी दी गयी है. पुलिस के अनुसार पिछले साल एक मई की रात कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालुचक दियारे के गदहिया बालू घाट पर वर्चस्व और रंगदारी को लेकर सत्येंद्र पांडेय और गुड्डू राय के गिरोह के बीच जमकर गोलीबारी हुई थी. उसमें बालू घाट पर काम कर रहे सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी हूंगी महतो के 20 वर्षीय पुत्र विकाश महतो और तुलसी राय के 40 वर्षीय पुत्र सुदर्शन राय की मौत हो गयी थी. फायरिंग में उसी गांव का पूर्णमासी महतो नामक एक युवक जख्मी हो गया था. उस मामले में विकास महतो के पिता हूंगी महतो के बयान पर कोईलवर थाना क्षेत्र के पचरुखिया कला गांव निवासी सत्येंद्र पांडेय, उसके बेटे नीरज पांडेय और उसी थाना क्षेत्र के पचरुखिया राजापुर गांव निवासी गुड्डू राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी. हालांकि पुलिस की जांच में कुछ अन्य लोगों का नाम आया था. उसके बाद पुलिस इस मामले में अब तक 18 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है. हालांकि चारों आरोपित उसी समय से फरार चल रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है