आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम हटाने गयी पुलिस टीम पर किया हमला, एक पुलिसकर्मी जख्मी
आरा. संदेश थाना क्षेत्र के सरैया गांव के समीप गुरुवार की दोपहर एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार फूफा-भतीजे को ठोकर मार दी. हादसे में फूफा लाल मोर चौधरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि भतीजा अरविंद कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी भतीजे का इलाज संदेश रेफरल अस्पताल में किया गया. मृतक लालमोर चौधरी पटना जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के शिवचक मीरचक निवासी 35 वर्षीय मजदूर थे. अरविंद कुमार 21 वर्षीय भतीजा है. हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा और उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया. लगभग ढाई घंटे तक सड़क जाम के कारण आवागमन पूरी तरह ठप रहा और वाहनों की लंबी लाइनें लग गयीं. सूचना मिलने पर संदेश थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस बल के साथ जाम हटाने पहुंचे. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हमले में एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया और एक पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और ट्रक को जब्त किया. मृतक और भतीजा नौ दिसंबर को सरैया गांव अपने साला अक्षय चौधरी के श्राद्ध में शामिल हुए थे. लौटते समय बाइक पर ट्रक की ठोकर से हादसा हुआ. लालमोर चौधरी के परिवार में पत्नी कविता देवी और दो पुत्रियां सरिता एवं शिवानी हैं. इस हादसे ने परिवार और गांव में कोहराम मचा दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

