कोईलवर. सकड्डी-नासरीगंज पथ पर चांदी थाना क्षेत्र के भदवर ब्रह्म बाबा के समीप शनिवार को एक तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी इ-रिक्शा को पीछे से रौंद दिया, जिससे इ-रिक्शा के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान स्थानीय भदवर निवासी स्व. रामलायक यादव के 50 वर्षीय पुत्र भीम यादव के रूप में की गयी है. घटना उस समय हुई जब भीम यादव शाम करीब सात बजे अपने घर भदवर लौट रहे थे और रास्ते में ब्रह्म बाबा के समीप इ-रिक्शा खड़ी कर नीचे उतरने की कोशिश कर रहे थे. उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक भीम यादव बिना यात्री के चांदी से भदवर लौट रहे थे. हादसे के बाद मृतक की पत्नी लीलावती देवी और परिवार के अन्य सदस्य गहरे शोक में हैं. समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था और घटनास्थल पर ग्रामीणों का विरोध जारी था.
सकड्डी-नासरीगंज पथ को जाम कर किया प्रदर्शन
घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़कर पीट दिया और सकड्डी-नासरीगंज पथ को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही चांदी थाने के थानाध्यक्ष राकेश रौशन दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाने की कोशिश की, लेकिन समाचार लिखे जाने तक सड़क पर जाम जारी था. ग्रामीणों का आरोप है कि हाइवे पर बालू लदे ट्रकों की तेज रफ्तार पर कोई नियंत्रण नहीं है और नो-एंट्री के बावजूद इन ट्रकों का आवागमन जारी रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

