आरा. देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्व. इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती के अवसर पर भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी कार्यालय शहीद भवन में जयंती समारोह एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक राम ने की. उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा व्यक्त किया. अध्यक्ष अशोक राम ने अपने संबोधन में इंदिरा गांधी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी जी देश की अटूट संकल्प-शक्ति, दूरदृष्टि और दृढ़ नेतृत्व की प्रतीक थीं. उन्होंने गरीबी हटाओ का नारा देकर देश की अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ा. इसके साथ ही हरित क्रांति, बैंकों के राष्ट्रीयकरण, प्रगतिशील नीतियों और मजबूत विदेश नीति के माध्यम से भारत को विश्व पटल पर एक सशक्त पहचान दिलायी. उन्होंने देश की एकता और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. अशोक राम ने कहा कि आज के समय में उनके त्याग, साहस, सामाजिक न्याय और राष्ट्रनिष्ठा से प्रेरणा लेकर संगठन को मजबूत करना और आमजन की सेवा में समर्पित भाव से कार्य करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है. श्रद्धांजलि सभा में सत्यप्रकाश राय, अशोक यादव, घनश्याम उपाध्याय, जितेन्द्र शर्मा, वीरेंद्र मिश्रा, डॉ. ब्रजेश सिंह यादव, सूरज प्रकाश, सुरेंद्र चौधरी, प्रमोद राय, घनश्याम चौधरी, शिव कुमार राम, लाल मूरत राम, लुटावन राम चौरसिया, सुरेश कुमार, लाल बाबू गुप्ता सहित दर्जनों नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने इंदिरा गांधी जी के जीवन और उनके योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों को अपने कार्यों में अपनाने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

