पीरो.
हसनबाजार थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के कातर गांव में छापेमारी कर अवैध हथियार के धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपित के घर से तीन अलग-अलग बोर के कट्टा भी बरामद किया है. हसनबाजार थानाध्यक्ष के अनुसार थाना क्षेत्र के कातर गांव में अवैध रूप से हथियार की खरीद बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की.सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने शनिवार की रात कातर गांव स्थित सच्चिदानंद सिंह के घर में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर ली. इस दौरान उक्त घर से ही पुलिस ने तीन कट्टा भी बरामद किया है. पुलिस के अनुसार आरोपित अपने घर से ही अवैध हथियार की बिक्री करने का काम करता है. गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ हसनबाजार थाने में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है. आवश्यक पूछताछ के बाद आरोपित के जेल भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

