21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरा के सपना, हमार संकल्प : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरा के मझौंआ हवाई अड्डे महती चुनावी जनसभा को किया संबोधित

आरा.

आरा के सपना हमार संकल्प. आपके बच्चन का संकल्प हमार जिम्मेवारी ह. इस संकल्प को पूरा करने के लिए आपका साथ मांगने आया हूं. उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरा के मझौंआ हवाई अड्डे महती चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से कहीं. अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी से की.

उन्होंने बखोरापुर वाली माई की जय कहते हुए माता आरण्य देवी को प्रणाम किया तथा कहा कि वीर बांकुरा बाबू कुंवर सिंह की धरती को अभिनंदन एवं बंदन है. भोजपुरी से शुरू किये गये उनके भाषण पर लोगों ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया. अपने भाषण के बीच में कई बार उन्होंने भोजपुरी में बोला. उनके 43 मिनट के भाषण में उत्साहित लोगों द्वारा लगातार मोदी मोदी के नारे लगाये जा रहे थे. इसके साथ ही जय श्रीराम के नारे भी लगाए जा रहे थे. कहा कि विकसित बिहार ही विकसित भारत का आधार है. इस बार विपक्ष की सबसे करारी हार होगी. ऐसा लोगों ने ठान लिया है. पीएम मोदी ने कहा कि यह पब्लिक है, सब जानती है. महागठबंधन वाले इसको मत भूलें. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में भोजपुर की चार लाख बहनों के खाते में 10000 पहुंच चुके हैं. किसानों को बिहार सरकार की तरफ से केंद्र सरकार के अलावा 3000 की राशि दी जायेगी. वहीं मछुआरों के परिवार को 9000 रुपये दिये जायेंगे. सरकार बनने के बाद बहनों की सुविधा और भी बढ़ाई जायेगी. उन्होंने भोजपुर, बक्सर के सभी एनडीए उम्मीदवारों को जिताने की अपील लोगों से की.

बिहार में ही काम करेगा बिहार का युवा

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस एवं राजद द्वारा बिहार के उद्योगों को समाप्त करने की बात करते हुए कहा कि बिहार में उद्योग लगाये जायेंगे. बिहार का युवा बिहार में ही काम करेगा और बिहार का नाम ऊपर करेगा. इसके लिए आनेवाले दिनों में एक करोड़ रोजगार देने का ऐलान किया गया है तथा यह कैसे होगा, इसे भी घोषणा पत्र में बता दिया गया है.

हवाई अड्डे पर चाक चौबंद की गयी थी व्यवस्थाहवाई अड्डे पर विधि व्यवस्था को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के जवान तैनात थे. वहीं काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी भी तैनात थे. बिना पास वालों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था. वाहनों को पास होने के बाद भी सभा स्थल से काफी दूर पर रोक दिया गया था, ताकि भीतर अव्यवस्था नहीं हो सके. मंच पर प्रधानमंत्री के पहुंचने के बाद राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का ही भाषण हुआ. इसके बाद प्रधानमंत्री का भाषण शुरू हुआ. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ,आरा से एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार संजय सिंह टाइगर, बड़हरा से राघवेंद्र प्रताप सिंह, शाहपुर से राकेश ओझा, अगिआंव से महेश पासवान, तरारी से विशाल प्रशांत, संदेश से एनडीए समर्थिय जदयू उम्मीदवार राधाचरण साह, जगदीशपुर से श्री भगवान सिंह कुशवाहा बक्सर जिला के ब्रह्मपुर के एनडीए समर्थित लोजपा आर के उम्मीदवार हुलास पांडेय, डुमरांव के उम्मीदवार राहुल कुमार सिंह,पूर्व विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ,जदयू जिलाध्यक्ष संजय सिंह, लोजपा आर जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान, हम के जिलाध्यक्ष, विजय कुमार सिंह, हरेंद्र पांडेय आदि उपस्थित थे. मंच संचालन भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुसुमलता कुशवाहा ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel