सहार.
चौरी थाना क्षेत्र के अमरूहां में गुरुवार को हुई जमीन विवाद में दोनों पक्षों के द्वारा लगभग 22 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें पुलिस ने आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया. इसकी जानकारी चौरी थानाध्यक्ष जयराम शुक्ला ने दी. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों से मारपीट के आठ आरोपितों अमहरूआ गांव निवासी गुपुत सिंह, विवेक कुमार, त्रिलोकी सिंह ,सोनू सिंह, सोनी लाल सिंह, विजेंद्र सिंह, पुरुषोत्तम कुमार और चंदन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेजा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

