आरा.
शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नगर वार्ड नंबर -1 में बुधवार की दोपहर करेंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी. इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के बरीसवन गांव वार्ड नंबर-16 निवासी अब्दुल गफ्फार का 39 वर्षीय पुत्र मो.जुगनू है. मृतक शाहपुर में फोर व्हीलर में हवा भरने, टायर बनाने व पंचर बनाने का कार्य करता था. वह वर्तमान में थाना क्षेत्र के शाहपुर नगर वार्ड नंबर-1 में करीब एक वर्ष से अपना मकान बनाकर रहता था. इधर, मृतक के बड़े भाई मो.सुल्तान ने बताया कि शाहपुर वार्ड नंबर -1 में उसी का घर बन रहा था और दो कमरा बन गया था. जबकि एक कमरा बना रहा था. उसी को लेकर वे लोग रस्सी से भी बीम को ऊपर चढ़ा रहे थे और उसके मकान के साथ फिट ऊपर से ही हाइटेंशन विद्युत प्रवाहित तार गुजरा हुआ है. बीम चढ़ाने के दौरान वह उसी हाइटेंशन विद्युत प्रवाहित तार में सट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद परीजन द्वारा उसे इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व एक बहन में छोटा था. उसके परिवार में पत्नी सोनी खातून, दो पुत्री सना परवीन, शमा प्रवीण व दो पुत्र मो. साजिद एवं मो. सादिक है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी सोनी खातून एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

