पीरो.
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर गटरिया पुल के समीप बुधवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने एक ऑटो से जा रहे लोगों को जबरन रोक कर उनके पैसे और मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात करीब 9 बजे एक ऑटो पर सवार होकर कुछ लोग बिक्रमगंज से गड़हनी की ओर जा रहे थे.बताया जाता है कि ऑटो जैसे ही गटरिया पुल के समीप पहुंचा, वहां घात लगाये अपराधियों ने ऑटो को जबरन रोक लिया और ऑटो चालक के अलावा ऑटो में बैठे अन्य लोगों के रुपये पैसे छीन लिये. इस दौरान अपराधियों ने कुछ लोगों का मोबाइल फोन भी छीन लिया और मैके से भाग निकले. इधर घटना के बाद पीड़ित लोगों के तत्काल इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पीरो की सहायक थानाध्यक्ष भावना राय के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और ऑटो सवार लोगों से मिली जानकारी के आधार पर तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी. इस मामले में पुलिस ने रात्रि में ही बलुआ टोला निवासी संजीत कुमार और अमित कुमार नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इस घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है. जबरन छिनतई के इस मामले में ऑटो सवार बिक्रमगंज निवासी संदीप प्रसाद के बयान पर पीरो थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

