आरा
. नवादा थानांतर्गत और बिहार एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में मादक पदार्थ के साथ अंतर जिला गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 79.50 ग्राम अफीम, 496.92 ग्राम क्रूड केमिकल, 322.77 ग्राम सोडियम क्लोराइड एवं तीन मोबाइल फोन बरामद हुआ. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज ने मंगलवार को दी. गिरफ्तार अभियुक्तों में गीधा क्षेत्र के खेसरहिया गांव निवासी स्व. दुलारचंद पासवान का पुत्र रामचंद्र पासवान, बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र जासो गोलंबर निवासी स्व.अयोध्या सिंह का पुत्र सुनील सिंह, भोजपुर जिले के गीधा थाना क्षेत्र के महकमपुर निवासी स्व. विजेंद्र कुमार सिंह का पुत्र सुजीत कुमार है. पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति बिहारी मिल की तरफ से आरा स्टेशन या पावरगंज सूर्य मंदिर के पास मादक पदार्थ की खरीद बिक्री करने वाले हैं. उसमें से एक व्यक्ति बक्सर से मादक पदार्थ लेकर आया हुआ है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने अपर थानाध्यक्ष नवादा आरा को कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया. पुलिस एवं एसटीएफ की टीम ने दंडाधिकारी की उपस्थिति में पावरगंज मुहल्ले के पास दो व्यक्तियों को थैला लिए हुए पकड़ा. तलाशी के क्रम में उनके पास रहे पॉलीथिन से हीरोइन व अन्य मादक पदार्थ बरामद हुआ. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार रामचंद्र पासवान ने बताया कि वह दोनों गीधा थाना क्षेत्र के महकमपुर गांव निवासी सुनील सिंह एवं सुजीत कुमार से हेरोइन लेते हैं. 10 दिन पहले भी सुजीत कुमार से एक किलो हीरोइन लिए थे, जो खत्म हो गया था. आज सुबह सुजीत कुमार माल देने के लिए बोला था, लेकिन वह समय पर नहीं पहुंचा, तो हम लोग सुनील सिंह से संपर्क किये, तो सुनील सिंह माल लेकर आ रहा था. माल लेकर हम सुजीत सिंह के साथ मिलकर हीरोइन का पावर केमिकल डालकर बढ़ाते हैं तथा पुड़िया बनाकर गीधा एवं आसपास के क्षेत्र में बिक्री करते हैं. सुजीत सिंह के घर महकमपुर जाने पर और भी माल मिल सकता है. इस संबंध में गिरफ्तार तीनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

