आरा.
बबुरा थाना पुलिस ने शनिवार को हथियार एवं कारतूस के साथ धराये तीन नाबालिग बच्चों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया. पुलिस ने तीनों को उनके घर से पकड़ा. उनके पास से एक कट्टा एवं एक कारतूस बरामद किया. सभी नाबालिग बबुरा थाना क्षेत्र के निवासी हैं. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज ने दी. उन्होंने बताया कि बबुरा थाना पुलिस को दो दिन पूर्व एक पूजा समारोह में तीन नाबालिग द्वारा बारी-बारी से हथियार लहराते एवं नाचने का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो प्राप्त हुआ था.तब वीडियो के सत्यापन उपरांत बबुरा थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ तीनों नाबालिगों को शनिवार को उनके घर से पकड़ा गया.तीनों के खिलाफ बबुरा थाने में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

